414 Views
बलिया (उत्तर प्रदेश), 11 सितंबर ! जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा गांव में मंगलवार को ताजिया देखने जा रही बेचन छपरा गांव की दो सगी बहनों पर पेड़ टूटकर गिर गया जिसके नीचे दबकर एक मुस्लिम किशोरी की मौत हो गयी जबकि अन्य बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार अपरान्ह ताजिया देखने जाते समय पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबकर शबाना खातून (13) की मौत हो गयी जबकि उसकी बहन चांदनी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि चांदनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा में भर्ती कराया गया है।