मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग के छात्रों को किताबें प्रदान की

413 Views

फरीदाबाद 14 सितम्बर। मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग के छात्रों को शनिवार को कोचिंग की किताबें प्रदान की गई। इस अवसर पर कोचिंग दे रहे प्रोफेसर, शिक्षाविद सुभाष शर्मा, डॉ. एन. के. गर्ग, डॉ तरुण गर्ग, राजीव जैन, के.सी. अग्रवाल, पी. के. गांधी, सौरभ भाटिया, मिशन संस्थापक आर.एन. झवर, संयोजक कैलाश शर्मा, अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, राजेंद्र गोयनका, सलाहकार रंतिदेव गुप्ता, डॉ अनूप कुमार ने छात्रों को किताबें प्रदान करते हुए उनके आईआईटियन बनने के लिए शुभकामनाएं दी। मिशन संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि यह कोचिंग समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में 11वीं कक्षा के नॉन मेडिकल छात्रों को प्रदान की जा रही है। जरूरतमंद परिवारों के जो बच्चे यह कोचिंग लेना चाहते हैं वह समिति के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love