जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने ऋषिकेश में गंगा नदी के आसपास चलाया स्वच्छता अभियान

65 Views

फरीदाबाद, 12 मई : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के सेंटर फार एनसीसी द्वारा एनसीसी कैडेटों के लिए ऋषिकेश के दौरे का आयोजन किया। पर्यावरण एवं जलवायु तथा युवा गतिविधियों की दिशा में जी20 कार्यक्रमों के मद्देनजर आयोजित की गई थी। इस दौरान नेवी एवं आर्मी विंग के 40 कैडेटों के एक दल ने गंगा नदी के आसपास स्वच्छता गतिविधियों में हिस्सा लिया तथा स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में योगदान दिया।

इस दौरे पर एनसीसी कैडेट के दल के साथ सेंटर आफ एनसीसी के हेड प्रो. ओपी मिश्रा, सब लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृष्ण वर्मा, सीटीओ (सेना विंग) डॉ. महेश चंद और सीटीओ (नेवी विंग) डॉ. मनु रोहिल्ला भी गये है। एनसीसी कैडेट ने ऋषिकेश में गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर सफाई अभियान चलाया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के तोमर तथा कुलसचिव प्रो. एस के गर्ग ने सेंटर आफर एनसीसी की पहल की सराहना की है और कहा कि इस तरह की पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करती है बल्कि यह युवाओं में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करती है। डीएसडब्ल्यू प्रो. लखविंदर सिंह और 1 हरियाणा नौसेना फरीदाबाद और 5 हरियाणा बटालियन गुरुग्राम के कमांडिंग ऑफिसर्स ने भी एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं।

Spread the love