32 Views
फरीदाबाद : ब्राह्मण सम्मेलन में सर्वधर्म समभाव के दर्शन होंगे। वकील समुदाय भी सम्मेलन में भागीदारी कर सामाजिक समरसता का संदेश देते दिखाई दे सकते हैं। इस सम्मेलन की सफलता के शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व अन्य अधिवक्तागण जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए है। हरियाणा प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र करनाल में आज होने वाला भगवान परशुराम महाकुंभ खास होने जा रहा है। प्रदेश में यह पहला ब्राह्मण सम्मेलन हो रहा है!
फरीदाबाद से सैकड़ों वकील रवाना होंगे और वहां पर ताक़त दिखाएगे वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव चौधरी, जोगिंदर, जोगिंदर, भारत भूषण, सर्वेश कौशिक, अनुज शर्मा, विभिन्न यादव, कुलदीप जोशी, विजय यादव, बॉबी रावत, महेश यादव, आशीष कौशिक अभी पार्टी मंजेश बनाना रवि भाटी और मंजेश भडाना, रोहित चपराना, आसिफ़ रोहित अपर्णा और आशीष कौशिक, रवि भाटी व सैकड़ों वक़ील मौजूद थे!