डीसी विक्रम सिंह ने रैली स्थल का दौरा कर लिया जायजा

  • वीआईपी रूट और वीवीआईपी रूट का भी किया निरीक्षण

फरीदाबाद : डीसी विक्रम सिंह ने कैंप कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक में प्रशासनिक, पुलिस एमसीएफ, एफएमडीए सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी अधिकारी को जहां दायित्व सौंपा है। वह निर्धारित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है। उनके अनुरूप सभी जिला विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की आज 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक छुट्टियां रद्द कर दी गई है। तमाम अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद मुस्तैद रहे।

बैठक के उपरांत डीसी विक्रम सिंह ने वीआईपी रूट, वीवीआइपी रूट, क्यूआरजी हॉस्पिटल, ओल्ड फरीदाबाद चौक, सेक्टर -14, सैक्टर – – 17 रोड तमाम साइटों का निरीक्षण किया और वहां पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात डीसी विक्रम सिंह ने हेलीपैड रैली स्थल, मुख्य स्टेज, वीआईपी स्टेज, प्रेस गैलरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज स्थल और गणमान्य व्यक्तियों के लिए बैठने तथा आमजन के बैठने के स्थानों का निरीक्षण कर वहां पर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीसी अपराजिता, डीसीपी हेडक्वार्टर मुकेश मल्होत्रा, एसडीएम परमजीत चहल, एसीपी देवेंद्र सिंह , एफएमडीए, एमसीएफ इंजीनियरिंग के अधिकारी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!