205 Views
फरीदाबाद : सारन पुलिस थाने के पास मानव उत्थान मंच के सौजन्य से जरूरत मंदो को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। संस्था के संस्थापक डा. महेश वैद्य ने बताया कि हम पिछले बीस बर्षो से सर्दी की ठिठुरन से बचाव के लिए छोटे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों के लिए कम्बल, जर्सी, टोपी आदि गर्म कपड़ें प्रति वर्ष वितरित करते हैं।
मानव उत्थान मंच की ईकाई यूनिटी आफ एनजीओ एवं राष्ट्रीय सैन एकता के सदस्यों ने भी पूरा सहयोग किया मुख्य रूप से हितेंद्र निर्वाण,जय शर्मा,शैली बब्बर,संजय पाल,जेसी शर्मा,नीलम यादव, कृष्ण कुमार रावत,चमन भाटिया, संजीव कुशवाहा आदि लोगों ने शिरकत की।