फरीदाबाद । महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 20 वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 19-20 अक्टूबर व सर्वजातीय सामुहिक विवाह 15 नवम्बर 2019 को ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा में कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा। समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि समिति हर वर्ष सर्वजातीय सामुहिक विवाह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से करती है, जिस की चर्चा पूरे उत्तर भारत में है ।जिसको लेकर इस बार परिचय सम्मेलन के लिए 400 से ज्यादा पंजीकरण कार्यालय फरीदाबाद, पलवल, होडल, हसनपुर, मेवात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुडग़ांव, रेवाड़ी, देहरादून , शामली , दिल्ली यमुनानगर , मथुरा , आगरा, अलीगढ़ , धारूहेड़ा, महेन्द्रगढ़, पानीपत, गाजियाबाद, नोएडा आदि में बनाए गए हैं जिसमें भारी संख्या में लोग फार्म भर रहे हैं। अब तक काफी फार्म भरे जा चुके हैं जिसमें डॉक्टर,सी ए, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, अनाथ , विधवा, तलाकशुदा, पढ़े-लिखे , अनपढ़ व नौकरी करने वाले युवक-युवतियां शामिल हैं। श्री गोयल ने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर जो 50 जोड़े पहले बन जाएंगे उनका सामूहिक विवाह कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन की तैयारियां बहुत जोरों पर है और सभी समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। प्रधान श्री गोयल ने सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थानों व राजनीतिक लोगों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करें एवं इस महान कार्य का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यकम की सूचना मिल सके और सभी को इस का लाभ मिल सके और आप भी पुण्य के भागी बनें।

20वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 19-20 अक्टूबर को
334 Views
I am continually invstigating online for tips that can assist me. Thanks! https://hivmedi.com newest hiv drugs
Bardzo interesujący temat, dzięki za wysłanie wiadomości tlen inhalacyjny.