महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी कुलपति की अयोग्यता की जाँच को लेकर सीटीएम को ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद : महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी के कुलपति की अयोग्यता की जाँच को लेकर जजपा इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के नेतृत्व में इनसो कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त की अनुपस्थिति में सीटीएम नसीब कुमार को सौंपा और जल्द जांच की मांग की ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

रवि शर्मा ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ यह घोर अन्याय है क्योकि अगर यूनिवर्सिटी का मुखिया ही अनपढ़ है तो वो छात्रों को क्या ज्ञान देंगे। उन्होनें कहा कि अगर ऐसे अयोग्य कुलपति पद पर बने रहेंगे तो शिक्षा व्यवस्था का सुधार नही हो पाएगा और ना ही यूनिवर्सिटी में पारदर्शिता और अनुशासन रहेगा। बल्कि छात्रों छात्रों का भविष्य खतरे में रहेगा। रवि शर्मा ने कहा कि ऐसे कुलपति जिनकी खुद की डिग्रियां सन्देह के घेरे में है आज वो कुलपति के पद पर आसीन है। इनसो छात्र संघ माँग करता है कि ऐसे व्यक्ति को बर्खास्त किया जाए। गौरतलब है कि इससे पहले भी इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने आरटीआई द्वारा मांगी जानकारी के आधार पर सबूतों के साथ मदवि कुलपति की डिग्रीयों पर सवाल उठाए थे।

इस मौके पर विनय, आलोक वत्स, आकाश, ध्रुव, कुनाल, मयंक, मयूर, दीपक, बंटी, विनोद, सन्नी, अनुज आदि साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!