प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया

फरीदाबाद : भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर एक सेमिनार का आयोजन सेक्टर 2 हुड्डा मार्केट में किया गया। जिसका आयोजन भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व प्रवक्ता हुकम सिंह भाटी ने किया इस सेमिनार में मुख्य वक्ता हरियाणा प्रदेश भा जा पा की अनुशासन समिति की अध्यक्षा नीरा तोमर तथा भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा देश में किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के चर्चा की। जिसमें 2020 – 2021 व 21-22 तक बजट में प्रावधान करके जिस तरह गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाई गई जिसमें रेहड़ी पटरी वाले फुटपाथ पर काम करने वाले फल सब्जियों का काम करने वाले तथा छोटे व्यवसाई मजदूरी का काम करने वाले लोगों को जिस तरह चाहे तो राशन की सुविधा हो, खातों में 1500/- कैश जमा किया गया और व्यापारियों को उनके टर्नओवर का 10 परसेंट बैंकों से बिना सिक्योरिटी ऋण की सुविधा तथा रेडी पटरी पर काम करने वालों को 10000 बतौर लोन देने की सुविधा हो ! इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जिस तरह से उज्ज्वला योजना लाकर गैस पहुंचाने का काम किया तथा पूरे देश में घर घर बिजली के कनेक्शन ! इसके अलावा पूरे देश में सड़कों का एक ऐसा जाल फैलाया जिससे देश तरक्की और खुशहाली की राह पर दौड़ता हुआ नजर आता है !

सभी वक्ताओं ने देश में नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत में चर्चा की। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के लोगों को जिस तरह माननीय मोदी ने इस कोरोना महामारी में सुविधा देने का काम किया है तथा कोरोना महामारी को रोकथाम में सरकार ने जो तीव्रता दिखाई है सभी ने मुक्त कंठ से उसकी प्रशंसा की ! इस अवसर पर महाशय ईश्वर सिंह आर्य क्षत्रिय सभा के प्रधान रामबाबू राघव, जन कल्याण समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह, दिनेश शर्मा मनी, कृपाराम एडवोकेट, पवन गर्ग पवन ठाकुर, कृष्ण आर्य मास्टर इंद्रजीत, अनिल रावत,उदय पाल, भाटी राजकुमार गौड़, राजकुमार भाटी आदि लोगों ने हिस्सा लिया !

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!