पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के नेतृत्व मे निकली तिरंगा यात्रा मे उमड़ा विशाल जन सैलाब

फ़रीदाबाद : भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तिरंगा यात्रा मे बखूबी देखने को मिला। पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फ़रीदाबाद की नई अग्रवाल धर्मशाला से अपने कार्यालय सागर सिनेमा तक विशाल जन समूह के साथ तिरंगा यात्रा का आगाज किया। यात्रा की शुरुआत पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सेकड़ो तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर की ।

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा में लोगो का विशेष प्यार देखने को मिला जिसमे हजारों लोगो ने भाग लिया ओर मैंन बाजार के दुकानदारो ने जगह जगह पूर्व मंत्री का स्वागत किया । इस मोके पर उनके साथ तिगाँव से विधायक राजेश नागर के अलावा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी साथ रहे। यात्रा का विशेष आकर्षण बंचारी गांव से आये ढोल नगाड़े रहे।

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का अग्रवाल धर्मशाला पहुँचने पर लोगो ने फूल मालाओ से स्वागत किया ओर भारत माता की जयकारो के साथ शहर गुंज उठा। यात्रा में शामिल हुए लोगो के काफिले में महिलाओ ओर बुजुर्गों के साथ साथ युवाओ ने भी भाग लिया । आपको यहाँ बता दें भीड़ इतनी ज्यादा थी की बरसात का भी असर यात्रा पर नही दिखाई दिया।

इस मोके पर पूर्व मंत्री ने लोगो से विचार सांझा करते हुए कहा की हम सभी को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे मनाये जाने वाले इस पर्व मे सभी को हिस्सा लेना है। पूर्व मन्त्री विपुल गोयल ने तिरंगा यात्रा को अपने सागर कार्यालय सेक्टर 16 पर लोगो को धन्यवाद करते हुए कहा की विपुल गोयल लोगो के इस प्यार का कर्ज जीवन भर सेवा करके भी नही उतार सकता ओर जब् तक विपुल गोयल है जनता की सेवा करता रहेगा इन्ही शब्दों के साथ यात्रा का समापन किया।

इस मोके पर गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष, नीरा तोमर, अनिता शर्मा पूर्व महिला जिला अध्यक्ष, निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, सुरजीत अधाना जिला पार्षद, पंडित मुकेश शास्त्री, राज कुमार राज, विजय शर्मा, शक्ति विनायक, पारस भारद्वाज, युवा संगठन जसवंत पंवार, एद्ल् सैनी, कमरुदिन, बशीर अहमद, कमल सैनी, योगेश तंवर, जगबीर पहलवान, संजय शाह्, अखिलेश कृष्णा कॉलोनी, गोपाल शर्मा व पुरी टीम इंद्रा कॉलोनी, महेश कुमार्, रामु चौधरी के अलावा पप्पू वर्मा प्रधान मार्केट ओर नीरज मिगलानी प्रधान मार्केट के अलावा अन्य हजारों लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!