नशे की रोकथाम के लिए ड्रग हेल्पलाइन सेवा शुरू : उपायुक्त जितेंद्र यादव

  • सूचना देने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 90508-91508 पर निशुल्क कॉल कर सकते है!

फरीदाबाद : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश से हर प्रकार के नशे की रोकथाम के लिए हरियाणा राज्य नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया गया है, जिसका मुख्यालय करनाल के मधुबन में बनाया गया है। इसी संदर्भ में ड्रग हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है। नशे के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा नशे के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को पकड़वाने वाले व्यक्तियों को इनाम भी दिया जायेगा। यह टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति नशे की रोकथाम से संबंधित सूचना देने के लिए इस टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 90508-91508 पर निशुल्क कॉल कर सकते है।

उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि है कि सब मिलकर हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि वे जिला में सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी कार्यालयों में ड्रग हेल्पलाइन सेवा को डिस्पले करें ताकि आम जनता हरियाणा राज्य नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो को बिना किसी परेशानी के नशीले पदार्थों की तस्करी, नशीले पदार्थों की लत की घटनाओं तथा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास के लिए आवश्यक सहायता बारे जानकारी दे सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!