डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज के प्रेरणा स्रोत : कैबिनेट मंत्री

बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), 06 दिसंबर। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने हमें विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान की सौगात देकर राष्ट्र निर्माण में अपना बेहतरीन सहयोग दिया है। इसलिए डॉ. अंबेडकर सदा-सदा के लिए हमारे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। मूलचंद शर्मा सीकरी गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरांत उपस्थित लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर अपने समय के एक पढ़े लिखे इंसान थे और उन्होंने सविधान के दायरे में रहकर कानूनी उसूलों को अपनी जिंदगी में पिरोने का काम किया था। वह कभी भी छुआछूत में विश्वास नहीं रखते थे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हर समाज के लोगों को अपना मार्गदर्शन करते थे।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने समिति द्वारा रखी गई मांग को पूरा करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क का नवीनीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर सीमिती के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपायुक्त जितेंद्र यादव, अतिरिक्त सतबीर मान, एसडीएम त्रिलोकचंद सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!