क्राइम ब्रांच ने मोटरसाइकिल चोरी के अलग-अलग मुकदमों में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने दो अलग-अलग मुकदमों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू तथा उपेंद्र का नाम शामिल है जो उत्तर प्रदेश के कोसीकलां के निवासी हैं।
गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने दोनों आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू के खिलाफ थाना सेक्टर 58 वही आरोपी उपेंद्र के खिलाफ थाना कोतवाली में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गलत संगत में पडक़र जुआ खेलने लगे थे और अपना सारा पैसा उन्होंने जुए में बर्बाद कर दिया। अब पैसों की तंगी के चलते उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।



