कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने महक जैन को यूपीएससी क्लीयर करने पर दी बधाई

फरीदाबाद, 31 मई। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने महक जैन यूपीएससी क्लीयर करने पर घर जाकर बधाई दी।

आपको बता दें फरीदाबाद की रहने वाली महक जैन ने यूपीएससी में 17वीं रैंक हासिल कर ना केवल फरीदाबाद जिला का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। महक जैन की उपलब्धि पर उनके घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि मोदी और मनोहर की शिक्षा नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां आगे निकल रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान साकार होता हुआ है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने महक जैन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरे परिवार को बधाई दी और मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद से यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली तीनों बेटियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ की आशिमा गोयल ने भी यह परीक्षा पास की ही।

वही यूपीएससी में 17वीं रैंक लेने वाली महक जैन ने भी युवाओं का संदेश दिया है कि वे अपने जीवन में जो लक्ष्य लेकर चलते हैं उसे पूरा करने के लिए घबराए नहीं बल्कि उससे दुगनी मेहनत कर आगे बढ़े तभी उनका सपना पूरा हो पाएगा।

इस मौके पर 17वीं रैंक हासिल करने वाली महक जैन ने कहा कि उनके परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उन्होंने दो बार पहले भी ये एग्जाम दिया था। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसलिए तीसरी बार में अब सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि कई बार शुरुआत में सफलता नहीं मिलती इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं है। यदि ईमानदारी के साथ मेहनत करेंगे तो एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!