बल्लबगढ़ : आखिरकार खत्म हुआ प्याली-हार्डवेयर रोड के बनने का इंतजार। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने हार्डवेयर चौक से लेकर प्याली चौक तक जाने वाली आरएमसी सडक़ के कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़ कर किया। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर ने कहा कि मोदी और मनोहर के 6 साल के राज ने 50 साल के विकास कार्यो का रिकार्ड तोड़ा है। वहीं शिक्षा, चिकित्सा के साथ-साथ सडक़ों का भी विकास किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में चल रहे है जमकर विकास कार्य। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सडक़ के निर्माण से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।
इसके अलावा हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा बल्लबगढ़, एनआईटी, बडख़ल विधानसभा, फरीदाबाद शहर के साथ-साथ ग्रुरुग्राम जाने वाले लोगों को मिलेगा इस 4 लाइन रोड के बनने से लाभ। लगभग 6 करोड़ की लागत से बनकर करीब 5 महीने में तैयार होगी यह रोड। रोड बनने के बाद लोगों को मिलेगी राहत।
2 Replies to “हार्डवेयर चौक से लेकर प्याली चौक तक जाने वाली आरएमसी सडक़ के कार्य का शुभारंभ”