पलवल, हरियाणा ! लक्ष्य की टीम ने ” लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत हरियाणा के जिला पलवल के हथीन में स्थित गांव सवामिका का दौरा किया और गांव वासियो के साथ भीम चर्चा की ! बहुजन समाज को अपने मान-सम्मान व उत्थान का रास्ता स्वयं तय करना होगा ! बहुजन समाज को अपने मान सम्मान व विकास के लिए एक निरन्तर संघर्ष करना होगा इसका कोई छोटा व सरल रास्ता नहीं है अर्थात इसका कोई शॉर्ट कट नहीं है ! हमें मान-सम्मान व विकास के अर्थ को समझना होगा और उसको प्राप्त करने के लिए रास्ते निकालने होंगे यह बात लक्ष्य कमांडरों ने भीम चर्चा के दौरान कही !
लक्ष्य कमांडरों ने सवाल करते हुए कहा कि क्या हमारे नेताओ ने वास्तव में समाज के हित में कोई कार्य किया या मात्र वे हमें गुमराह ही करते रहे और अपने स्वार्थ के लिए वे अपने आकाओं की गुलामी में ही मस्त रहे ! लक्ष्य कमांडरों जोर देते हुए कहा कि जो लोग स्वयं ही किसी के गुलाम हो तो वे समाज के लिए क्या कर सकते हैं अर्थात वे हमारे उत्थान के लिए क्या कार्य करेंगे ! उन्होंने कहा कि हमें अपने मान-सम्मान व उत्थान का रास्ता स्वयं ही तय करना होगा ! उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम अपने बच्चो के भविष्य की डोर इन नेताओ के हाथ में न दें, समाज की दुर्दशा के लिए ये नेता ही जिम्मेदार हैं ! ऐसे गुलामो को दूर ही रखे ! इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर कविता जाटव, दयावती कर्दम, महेंद्र कर्दम, गंगा लाल गौतम, दौलत राम, धीरज गौतम, विवेक गौतम व् लक्ष्मण ने हिस्सा लिया !