हथियार और गोला बारूद बरामद !

9,313 Views

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला बारूद का एक जखीरा बरामद किया है। चांगलांग के पुलिस अधीक्षक मिहीन गैम्बो ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेना के 9 राजपूताना राइफल्स के जवानों और राज्य पुलिस कर्मियों के एक दल ने बुधवार को मियाओ बुम इलाके से हथियारों और गोला बारूद का एक जखीरा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि एक एके-56 राइफल, तीन मैगजीन, 7.62 एमएम की 115 गोलियां, 40 एमएम का एक ‘अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर’, एक हथगोला, करीब 500 ग्राम के चार ‘स्टिक पाउडर जेल’ विस्फोटक, .22 की एक पिस्तौल और कई अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि 9 राजपूताना राइफल्स ने मियाओ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है।

Spread the love