हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार !

336 Views

ठाणे,29 सितंबर ! महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 27 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके एक सहयोगी को पारिवारिक विवाद के चलते अपने एक रिश्तेदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सागर दास (30) कशिमीरा क्षेत्र में रहता था और उसका अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था क्योंकि वह उसके चरित्र पर शक करता था। इस बात पर वह पत्नी के साथ मार पीट भी करता था।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात दास शराब पी कर घर आया जिससे उनके बीच फिर झगड़ा हुआ । इस दौरान घर में मौजूद पत्नी के भाई राहुल ने अपने दोस्त के साथ मिल कर दास के सिर पर भारी पत्थर से प्रहार किया। इस घटना में दास की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर पत्नी के भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Spread the love