सीता स्वमंवर में श्रीराम ने फिर धनूष तोड़ा !

366 Views

फरीदाबाद 30 सितम्बर। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नंबर एम ब्लाक की रामलीला में सीता स्वंमवर दर्शाया गया। निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि रामलीला का सबसे मंहगा और सबसे आकर्षित दिन सीता स्वंमवर होता है जिसमें साज सजावट व पालकी जैसी आधुनिकता पर बहुत खर्चा होता है। इसके साथ सीता स्वंमवर लक्षमन के किरदार के लिये किसी परीक्षा से कम नही होता क्योकि इसमे लक्ष्मन को सबसे पहले रावण के साथ गर्जना पड़ता है, उसके बाद राजा जनक के साथ क्रोधित होना पड़ता है और अंत में परशूराम के साथ तीखे डायलाग बोलने होते हैं और लक्ष्मन का अभिनय कर रहे राजू खरबंदा ने अपने अभिनय से दर्शकों की तालियां और इनाम खूब बटोरे।

श्री राम बने जितेश गेरा ने अपनी मधूर मुस्कान के साथ सीता स्ंवमवर का पर्ण पूरा करते हुए धनूष तोडा़ और सीता की किरदार निभा रही रिद्वी खरबंदा ने फूलों से सजी पालकी में दर्शको के बीच से आकर दर्शको की तालियां बटोरी। जब स्वंमवर में रावण बने तेजिन्द्र खरबंदा ने कदम रखे तो दर्शक रावण रावण के नारे लगाने रहे ज्ञात रहे श्री धार्मिक लीला कमेटी के रावण तेजिन्द्र खरबंदा पिछले 5 वर्षों से लगातार सबसे बेहतरीन रावण का अवार्ड जीत रहे हैं। अंत में परशूराम के किरदार पंकज बत्तरा ने अपने अटूट अभिनय से समा बांधा।

Spread the love