फरीदाबाद : सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद द्वारा आयोजित दीवाली मिलन समारोह में अजब-गजब रंग दिखाई दिए। पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन के मंच पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं की जुगलबंदी देखते ही बन रही थी। इस मौके पर राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी एक दूसरे पर ताना कसते भी नजर आए। वहीं आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने अपनी मधुर आवाज से शमां बांध दिया। यही नहीं बल्कि पृथला के निर्दलीय विधायक एवं हरियाणा सरकार में चेयरमैन नयनपाल रावत ने अपने अंदाज में जब गाना गाया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।

वहीं नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। यही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने भाषणों में ना केवल अपने विरोधियों पर ताना कसा, बल्कि उन्हें साफ तौर पर संदेश देते हुए कहा कि बेशक उन्हें गाना गाना नहीं आता, मगर बजाना अच्छी तरह से आता है। नयनपाल रावत से का नाम लेते हुए गुर्जर ने कहा कि इससे वह अच्छी तरह से वाफिक हैं। इसी प्रकार सिटी प्रेस क्लब के इस रंगारंग आयोजन में हर दल के नेता और अधिकारी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी और घंटों बैठकर इस आयोजन का आनंद उठाया। पंजाबी भवन सेक्टर-16 में आयोजित समारोह में पत्रकारों के अतिरिक्त राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, उद्यमियों सहित शहर की प्रमुख शिक्षण, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने किया!

हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन के चेयरमैन एवं निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत कार्यक्रम में अपनी अनोखी अदा की छाप छोड़ गए। उन्होंने फिल्म अनोखी अदा में पार्श्वगायक किशोर कुमार द्वारा गाए गीत ‘हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम’ पूरी एकाग्रता के साथ सुना कर मंत्र मुग्ध किया। उद्यमी राजीव चावला ने फिल्म कटी पतंग का गीत ‘ये जो मोहब्बत है, ये उनका है काम सुनाया’ तो आइएएस अधिकारी व फरीदाबाद की पूर्व निगमायुक्त सोनल गोयल ने वो कौन थी फिल्म में लता मंगेशकर द्वारा गाए गीत ‘लग जा गले, फिर ये हंसी रात हो या न हो’ सुना कर तालियां बटोरी।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी इस मौके पर गीत सुनाने का आग्रह किया तो हाजिर जवाब गुर्जर ने कहा कि उन्हें गाना नहीं बल्कि बजाना आता है। उनके इस कथन पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। कार्यक्रम में तब गुर्जर के समक्ष इनेलो, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में उनके राजनीतिक विरोधी भी बैठे हुए थे।
ये गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, सीमा त्रिखा, नीरज शर्मा, महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ कांग्र्रेस नेता लखन सिंगला, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, पूर्व विधायक ललित नागर, नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बीआर भाटिया, हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, आइएमए की अध्यक्ष डा.पुनीता हसीजा, डा.सुरेश अरोड़ा, डा.ललित हसीजा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री एमसी मित्तल, सचिव मुकेश अग्रवाल, आप के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, जजपा जिलाध्यक्ष अरविद भारद्वाज, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, योगेश ढींगड़ा, बलजीत कौशिक, उद्योगपति अरुण बजाज, प्रमोद गुप्ता, एफसीसीआइ के महासचिव आशीष जैन, पंजाबी सभा के प्रधान गोल्डी सलूजा, मनमोहन गुप्ता, डा.सचिन मित्तल, डा.रोहित गुप्ता, जेपीएस सांगवान, एचएस मलिक, पंकज गर्ग, ईश्वर दयाल, वासुदेव सलूजा, अनिल रावल, सुरेश चंद, आरएस गांधी, सुनील गुलाटी, सीएम के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, सीमा जैन, सीए हरीश मंगला, पार्षद मनोज नासवा, कविद्र चौधरी, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, नवीन चौधरी, वीके शास्त्री, विवेक दत्ता, कुलदीप अरोड़ा, सुरेंद्र बजाज, विनोद भाटिया, राकेश भाटिया, भरत अरोड़ा, संजीव ग्रोवर उपस्थित थे।