साफ पानी को तरस रहे गुरुग्राम जैकबपुरा निवासी

831 Views

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 23 अक्टूबर। विकास के नाम पर पर केवल झूठ बोलने वाली भाजपा सरकार की पोल अब दिनोंदिन खुलती जा रही है! हरियाणा को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले गुरुग्राम शहर की जनता ही जब पीने के साफ पानी को तरस रही है तो बाकि हरियाणा की जनता का क्या हाल होगा? यह बात अब हरियाणा की जनता को भली-भांति समझ में आने लगी है कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर पूर्णतया फेल है! हरियाणा के गांव-देहातों में तो बुनियादी सुविधाओं को लोग तरस रहे हैं!

गुरुग्राम के जैकबपुरा निवासी चरण सिंह के मकान में पिछले कई महीनों से साफ पानी की जगह सीवर का मिला हुआ गंदा पानी सप्लाई के तौर पर आ रहा है! गुरुग्राम के जैकबपुरा के इलाके में धानकों की धर्मशाला के पीछे वाली गली के सभी मकानों में साफ पानी की सप्लाई की जगह सीवर के गंदे पानी की सप्लाई आ रही है! यह गंदा पानी नल से निकलने के बाद पीले रंग का हो जाता है व इस पानी में बहुत ही गंदी बदबू आती है जिस कारण पानी भरते वक्त साथ खड़ा नहीं हो सकते! इसी गली के मकान न.259/14 के निवासी चरण सिंह से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उनके दिल में गुरुग्राम प्रशासन व भाजपा सरकार के प्रति भारी आक्रोश भरा हुआ था! चरण सिंह ने बताया कि इस गंदे पानी की सप्लाई की वजह से उनका 16 साल का बेटा हर्ष वर्मा पिछले लगभग 15 दिनों से गंभीर रूप से बीमार है! पहले उसे टायफायड हुआ और अब उसे पीलिया हो गया! डाक्टरों ने पूर्ण रूप से गंदे पानी की वजह से बीमार होना बताया है! चरण सिंह का कहना है कि इस गली के सभी मकानों में इसी प्रकार के गंदे पानी की सप्लाई हो रही है व आस-पास के सीवर भी सभी रुके हुए हैं! सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप्प है जिस वजह से कई परिवार गंभीर बिमारियों की चपेट में हैं!

Spread the love