386 Views
फरीदाबाद 4 अक्टूबर। 6 अक्टूबर 2019 रविवार को सुबह 8:30 बजे सामुदायिक भवन डबुआ कॉलोनी, नई सभी मंडी के सामने ‘सर्व ब्राह्मण संघ’ के द्वारा एनआईटी 86 से विधायक प्रत्यासी भाई नीरज शर्मा को विजयी बनाने के लिए सभी सदस्यों की तरफ से पगड़ी बांध कर सम्मान किया जाएगा ! पगड़ी समारोह के उपरांत भंडारा प्रसाद की व्यवस्था भी रखी गई है !