715 Views
फरीदाबाद 3 अक्टूबर। निस्वार्थ भाव से लगभग 20 साल से इनेलो पार्टी कीसेवा कर रहे संतोष शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पर भी इस बात को उन्होंने लोगों से साझा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में पुराने कार्यकर्ता का मान-सम्मान खत्म हो गया है पार्टी अब देवीलाल की विचारधारा से भटक गई है इसलिए वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं। गौरतलब है कि संतोष शर्मा काफी सालों से एन.आई.टी. 86 विधान सभा में इनेलो के साथ जुडक़र प्रचार-प्रसार करते रहे हैं और पार्षद का इलेक्शन लड़ते रहे हैं। उन्होंने इनेलो पार्टी के लिए अपनी मेहनत व लग्न से खूब सेवा की थी लेकिन अब टिकट वितरण को लेकर उनको पार्टी छोडऩे का विचार आया!