फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी से एनआईटी 86 विधानसभा से चुनाव लडऩे वाले संतोष यादव प्रवासी नेपाली परिवार की मदद करने दिल्ली सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। जहां अन्य प्रत्यासी चुनाव के बाद वोटों का समीकरण बना रहे थे और आराम कर रहे थे वहीं संतोष यादव को सूचना मिली कि बल्लबगढ़ निवासी जो नेपाल का रहने वाला है, उसकी पर्वतीया कालोनी में दुर्घटना में गंभीर चोट आई थी जिसे परिजन 14 तारीख को अस्पताल ले गए थे तथा वोटिंग वाले दिन 21 तारीख को इलाज के दौरान सफदरजंग में उसकी मौत हो गई थी और शव को डॉक्टर परिजन को देने से मना कर दिया। क्योंकि पुलिस को रिपोर्ट नहीं थी और इधर परिजन पुलिस थाने के चक्कर काट रहे थे लेकिन सभी ने अपना पल्ला झाड़ लिया कि दूसरे थाने का मामला है।
जैसे ही ये खबर प्रवासी नेता संतोष यादव को मिली तो तुरंत पर्वतीया चौकी से कानूनी प्रक्रिया करवाकर सफ़दरजंग अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव दिलाया। वहीं संतोष यादव ने प्रवासी नेपाली परिवार का हौसला बढ़ाकर उनके साथ दुख में शामिल रहे। चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन संतोष यादव ने जनता का दिल जीत लिया है और गरीबों का मसीहा बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि वह हर बड़ी लड़ाई मजबूती से बिना किसी डर, भय के लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे।।