संतोष यादव की एनआईटी 86 विधानसभा में ताबड़-तोड़ चुनावी बैटिंग जारी !

339 Views

फरीदाबाद 17 अक्टूबर। आप प्रत्यासी संतोष यादव की एनआईटी 86 विधानसभा में ताबड़-तोड़ चुनावी बैटिंग जारी है। कहीं वकीलों का समर्थन मिल रहा है तो कहीं प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद के साथ पैदल यात्रा की जा रही है। वहीं सामाजिक संगठनों ने भी जनसभा करके संतोष यादव को समर्थन दिया। युवा नेता और आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी संतोष यादव एनआईटी 86 विधानसभा में सबसे मजबूत नजर आ रहे हैं। चारों तरफ से रेहड़ी पटरी वाले, पान बेचने वाले, नाई, ऑटो वाले, कालोनी और गांव में चारों तरफ संतोष यादव की चर्चा जोरों पर है। हरियाणा में पहली बार एनआईटी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संतोष यादव बम्पर वोटों से चुनाव जीतकर शीट निकालेंगे, जो इतिहास बनेगा। अभी हाल ही में संतोष यादव ने पंडित नवीन जयहिंद के साथ विशाल पैदल यात्रा की और कोर्ट में वकीलों ने भी संतोष यादव का पूरा समर्थन दिया। आज सामाजिक संगठन से जगदीश नेताजी, रामवतार यादव, गुड्डी बघेल, संतोष जायसवाल सहित दर्जन भर लोगों ने विशाल जनसभा की।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने पिछली सरकारें देख ली हैं और कितना विकास कार्य हुआ है उसे भी आप बखूबी जानते हैं। गलियों व सडक़ों का कितना बुरा हाल है यह किसी से छिपा नहीं है। जनता नरकीय जीवन जी रही है और सरकारें अपनी झोली भरने में लगी हुई हैं। आप इस बार सोच-समझकर वोट देना ताकि आने वाले पांच साल आप बेहतर और स्वच्छ वातावरण में जी सकें।

Spread the love