श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में सात लोग घायल !

932 Views

श्रीनगर, 12 अक्टूबर ! श्रीनगर के एक इलाके में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने दोपहर के समय लाल चौक सिटी सेंटर से कुछ दूर हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में ग्रेनेड फेंका जो सड़क किनारे फटा। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी के अनुसार धमाके मेँ सात लोग घायल हो गए और नजदीक में खड़ी एक कार की खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने कहा कि बाजार में दुकानें बंद थीं, लेकिन कुछ रेहड़ी-पटरी वालों ने इलाके में अपनी दुकानें लगा रखी थीं।

Spread the love