फरीदाबाद, 26 जुलाई। मानव सेवा समिति ने “पौधा लगाओ उसे पेड़ बनाओ” अभियान को जारी रखते हुए सावन की शिवरात्रि पर सेक्टर 8 स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रांगण में बेल, अनार, अमरूद, नीम के 5 बड़े पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया।

महिला पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल मीनू वर्मा के नेतृत्व में लगाए गए इस पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, प्रोजेक्ट चेयरमैन अमर बंसल, सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार, महिला मंडल की सदस्य रमा सरना, सीमा मंगला, मोनिका गोयल, शीतल लूथरा, वरिष्ठ सदस्य एम एल मोदी सहित पॉलिटेक्निक स्टाफ के शिक्षाविद सुशीलजी, अनुराधा डांडा, सुमन मुंजाल, त्रिलोक चंद,पदम सिंह, नीलम राठी, सोनिया, विजय मल्होत्रा, मोहित, अजय सपरा, सविता ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल मीनू वर्मा ने कहा कि मानव सेवा समिति ने पौधा लगाकर उसे पेड़ बनाने का जो संकल्प अभियान चलाया है वह सराहनीय व प्रशंसनीय है। सुरेंद्र जग्गा ने बताया कि समिति का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।