शरद फाउंडेशन द्वारा दूसरा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर अन्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन

393 Views

फरीदाबाद। शरद फाउंडेशन द्वारा दूसरा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर अन्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन गया। कार्यक्रम में जरूरतमंद गरीब महिलाओं को घर के राशन का जरूरत का सारा समान दिया गया। अतिथि के रूप में प्रो. चांसलर नागालैंड यूनिवर्सिटी डॉ. एस. एन. पांडे, प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. एन.सी. भट्ट, अध्यक्ष प्रवासी परिषद एडवोकेट मनोज चौधरी, युवा ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पाराशर, अंतर्राष्ट्रीय रोनियार वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सिमरन कौर, वीना शर्मा, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन तिलकराज शर्मा ने किया।

शरद फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. हेमलता शर्मा ने बताया कि हर महीने दानदाताओं डिप्टी मैनेजर कजारिया टाइल्स अरुण मिश्रा, शीनू जैन, रेखा श्रीवास्तव, आशा अरोड़ा, कान्ती सिंह, अंजना झा, आशा रॉय आदि के सहयोग से हर महीने अन्न वितरण का आयोजन किया जाता है। हेमलता शर्मा ने सभी समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि हर महीने संस्था को सहयोग करें जिससेसंस्था हर महीने ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को राशन प्रदान कर सके।

Spread the love