अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का पुर्ण निर्माण की परिकल्पना को लेकर काम करने वाला विश्व का अग्रणी छात्र संगठन है। उपरोक्त बातें अभाविप का सदस्यता अभियान का शुभारंभ के दौरान फुलकाहा स्थित कुनकुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य सत्यवान मालाकार ने कही। इससे पहले उन्होंने कहा कि अभाविप केजी से पीजी तक कि शिक्षा व्यवस्था की सु²ढ़ीकरण हेतु वर्ष भर परिसर के अंदर एवं बाहर सक्रिय रहती है। इस दौरान नगर मंत्री मिथुन कुमार, नगर अध्यक्ष रणविजय यादव एवं एससीएसटी छात्र प्रमुख सुंदर पासवान छात्रा प्रमुख रीमा कुमारी आदि सक्रिय दिखे। एससीएसटी छात्र प्रमुख सुंदर पासवान ने कहा कि 20 अगस्त से 5 सितंबर तक यह अभियान जारी रहेगा। समाज के निर्धन एवं उच्च शिक्षा से वंचित छात्र- छात्राओं के बीच विशेष अभियान चलाकर उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। नगर मंत्री मिथुन कुमार ने कहा कि लगभग एक हजार नए सदस्य फुलकाहा इकाई में बनाए जाएंगे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सदस्य बनने हेतु जिज्ञासु देखें। छात्रा प्रमुख रीमा कुमारी ने कहा कि पूरे देश में बदलाव की लहर है और इसमें देश के युवाओं एवं युवतियों का बहुत बड़ा योगदान है। कैंपस में सकारात्मक विमर्श की आवश्यकता है। विद्यार्थी सक्रियता में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है। मौके पर अभाविप के विशाल कुमार, धीरज कुमार,सुमन कुमार, सोनी कुमारी, पवन कुमार, कौशल कुमार, ममता कुमारी, नीतू कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की।

व्यक्ति निर्माण से होगा राष्ट्र का पूर्ण निर्माण :सत्यवान मालाकार
447 Views