फरीदाबाद : वैश्य समाज सेक्टर 28, 29, 30, 31 द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित पांचवें कोविड वैक्सीनशन कैम्प मे 160 वरिष्ठ नागरिकों ने कोविड वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज़ का टीका लगवाया। सेक्टर 28 स्थित रघुनाथ मंदिर में आयोजित इस कैम्प का उद्दघाटन आरएसएस के प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता व प्रसिद्ध उद्योगपति एम पी रूंगटा ने किया। उन्होंने वैश्य समाज द्वारा आमजन हित मे निरन्तर आयोजित किये जा रहे सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।
महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन शिविरों सहित कोविड की दोनो लहरों में समाज की टीम ने प्रत्यक्ष रूप से फील्ड में उतर कर आमजन की सहायता की।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जहां टीकाकरण की प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक निभाया वहीं वैश्य समाज की टीम में मनमोहन सोमानी, टी पी माहेश्वरी, डी के जैन, अरुण गुप्ता, पवन गोयल, परवीन सिंगला, अम्बरीष गोयल, अमित जैन, हरीश बंसल, तरुण गोयल, ब्रह्म प्रकाश गुप्ता, दिलीप पोडवाल ने कैम्प की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।