विधानसभा से कांग्रेस के पांच विधायकों का निलंबन रद्द : स्पीकर

916 Views

शिमला, 5 मार्च : हिमाचल प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस के पांच विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने यह जानकारी दी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ कथित तौर पर हाथापाई करने के मामले में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के विधायकों हर्ष वर्धन चौहान, सत्यपाल रायजादा, सुंदर सिंह तथा विनय कुमार को 26 फरवरी को सदन से निलंबित कर दिया गया था।

इसके बाद, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस के पांच विधायकों का निलंबन रद्द करने का एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसे सदन में आमराय से पारित कर दिया गया। विधानसभा में शनिवार को 2021-22 के लिए पेश किए जाने वाले बजट से ठीक एक दिन पहले पांचों विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया गया है।

Spread the love