66 Views
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने एक वाहन चोरी करने वाले आरोपी देवेंद्र उर्फ डेंगू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पलवल के गांव अहरवा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना भूपानी के चोरी के मुकदमें में अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर सिकरी चौक से गस्त के दौरान गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फोटोग्राफर का काम करता है। आरोपी ने करीब एक साल पहले मोटरसाइकिल रात के समय गांव कावरा में घर बाहर से चोरी की थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।