फरीदाबाद : शहीदेआजम भगत सिंह चौक 5 नंबर आई.टी. फरीदाबाद में लोधी राजपूत जन कल्याण समिति (रजि.) फरीदाबाद के पदाधिकारियों द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए शहीदेआजम भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
समिति संस्थापक लाखन सिंह लोधी ने कहा कि इन क्रांतिकारियों से डरी हुई ब्रिटिश सरकार ने 23 मार्च 1931 को समय से पहले फांसी दे दी थी। तीनों शहीद हंसते-हंसते फांसी के फंदे को स्वीकार कर देश के लिए शहीद हो गए थे। शहीद किसी जातिविशेष का न होकर पूरे देश का होता है क्योंकि शहीदों ने देश की आजादी के लिए शहादत दी है, इसलिए हम सभी को शहीदों का सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर समिति संस्थापक लाखन सिंह लोधी, अध्यक्ष रूप सिंह लोधी, शंकर लाल लोधी, शीशपाल शास्त्री, संजीव लोधी, अशोक डी-स्टार, संजीव कुशवाह आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।
3 Replies to “लोधी राजपूत जन कल्याण समिति फरीदाबाद ने शहीदों को याद कर नमन किया”