राष्ट्रपति कोविंद ने की प्रधानमंत्री की मां से मुलाकात !

545 Views

अहमदाबाद, 13 अक्टूबर ! राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा से रविवार सुबह गांधीनगर के निकट उनके घर पर मुलाकात की। गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति पत्नी सविता कोविंद के साथ प्रधानमंत्री की मां हीरा बा से रायसन गांव स्थित उनके घर पर मिलने पहुंचे। हीरा बा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। उन्होंने उनके साथ करीब आधा घंटा बिताया। इसके बाद कोविंद और उनकी पत्नी कोबा स्थित महावीर जैन आराधना केन्द्र पहुंचे और आचार्य श्री पद्मसागरसूरीजी का आर्शिवाद लिया ।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने वहां उनका स्वागत किया। कोविंद और उनकी पत्नी शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे थे। राज्यपाल आचार्य देव व्रत ने राजभवन में उनका स्वागत किया था,राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने वहीं रात्रिविश्राम किया था।

Spread the love