रामलीला मंच पर लाडलियों ने डांस से कन्या भू्रण हत्या रोकने का संदेश दिया

357 Views

फरीदाबाद 7 अक्टूबर। श्री धार्मिक लीला 5 नंबर एनआईटी के मंच पर रात राम विलाप, मेघनाथ व कुंभकरण वध हुआ। निर्देशक हरीश चन्द्र आजाद ने बताया कि राम के किरदार में जितेश गेरा ने लक्ष्मन के मूर्छित में विलाप करते हुए अपने अभिनय का जादू बिखेरा तो हनुमान बने दीपक नागपाल ने दर्शकों के बीच में से चमकता पहाड़ लेकर आना दर्शकों को मोहित कर गया।

आजाद ने बताया कि लक्ष्मन के होश में आने के बाद रामलीला का मंच युद्व और मातम से दहल ऊठा, सबसे पहले रावण ने कुंभकरण को ऊठाया और कुंभकरण युद्व के मैदान में भयंकर रूप धारण करके कहर बरपाता गया कुंभकरण का अभिनय कर रहे गुलयान नागपाल ने अपने आवाज़ से समा बांधा और राम से भयंकर युद्व करके वीर गति को प्रप्त हुए यह सुनकर रावण बौखला ऊठा और उसके बाद मेघनाथ ने लक्ष्मन के साथ दिल दहला देने वाला युद्व किया लक्ष्मन बने राजू खरबंदा ने अपने क्रोधित अभिनय से दर्शकों की तालियां लूटी तो मेघनाथ बने परवीन बत्तरा ने अपने अदभुत अभिनय से मंच को जंय शंकर के नारों से हिला दिया और अंत में मेघनाथ का वध हुआ। वहीं मंच पर लाडलियों ने डांडीया डांस के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया। डांडीया डांस प्रत्येक वर्ष की भांती संजीव बत्तरा करवाते हैं और लाडलियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी करते हैं ।

Spread the love