राजनैतिक सचिव बनाये गये अजय गौड़ का गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया

274 Views

फरीदाबाद, 29 नवम्बर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सचिव बनाये गये अजय गौड़ का आज यहां पार्षद मनोज नासवा, पार्षद वीर सिंह नैन, नंगला मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी, निगरानी समिति के चेयरमैन डा. आर.एन. सिंह, राकेश खटाना, मनेज बालियान, संजीव सोम, झम्मन लाल शर्मा, रोशन सिंह, बिट्टू बजरंगी, दिसपाल रावत ने गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया।  इस मौके पर अजय गौड़ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जो वायदे जनता से किए थे उन्हें एक-एक करके पूरा किया जा रहा है।

Spread the love