यज्ञ हवन भंडारे के साथ श्री हनुमंत कथा का समापन

385 Views

फरीदाबाद। मानव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री हनुमंत कथा का समापन यज्ञ, हवन व भंडारे के साथ हुआ। जिसमें कलश धारण करने वाली 121 महिलाओं के साथ-साथ, मानव परिवार नीलकंठ महादेव मंदिर प्रबंध समिति व भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के सभी सदस्यों ने भाग लेकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की और कथा व्यास कृष्ण गोस्वामी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वामी जी ने मानव सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों की सहायतार्थ चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए शहर दानी सज्जन व समाजसेवियों से अपील की कि वे समिति के सेवा कार्यों में तन मन धन से सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम संयोजक रंतिदेव गुप्ता, अमर बंसल, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, मुख्य यजमान पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, अन्य पदाधिकारी गौतम चौधरी, पी.पी. पसरिजा, अरुण आहूजा, एस. सी. गोयल, दिनेश शर्मा, वाई. के. माहेश्वरी ने कथा के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग देने के लिए पवन बजाज, संजीव शर्मा, मंदिर समिति के पदाधिकारियों व कीर्तन मंडली की सदस्यों व चेयरमैन महिला सेल उषा किरण शर्मा, सदस्य रमा सरना, राज राठी, सीमा मंगला, कमला वर्मा, रेनू चतरथ, मीरा माथुर, सरोज, सरिता गुप्ता वह सभी भक्तजनों का आभार प्रकट किया।

Spread the love