मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार !

383 Views

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 10 सितंबर ! थाना सूरजपुर पुलिस ने मंगलवार को एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से की गयी गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने इनके पास से एक वैगनआर कार, तमंचा, एक पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों बदमाश तीन सितंबर को थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में भी शामिल थे।

पुलिस ने बताया, ‘‘मंगलवार सुबह थाना सूरजपुर पुलिस ने नोएडा मेट्रो डिपो के पास मुठभेड़ में सतबीर सिंह तथा प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों दादरी के रहने वाले हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

पुलिस ने बताया, ‘‘इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक देसी तमंचा, कारतूस तथा एक वैगनआर कार बरामद किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि तीन सितंबर को थाना सूरजपुर क्षेत्र के जुनपत गांव के पास राहुल एवं कुलदीप नामक दो युवकों की हत्या इन्होंने ही की थी।’’

Spread the love