मुख्यमंत्री खट्टर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

340 Views

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर ! हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद खट्टर ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वह मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में हैं और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर चुके हैं।

खट्टर तथा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यहां मंगलवार को हरियाणा भवन में मंत्रिमंडल की पहली बैठक की और यह निर्णय लिया कि राज्य विधानसभा का विशेष सत्र चार नवंबर से शुरू होगा। विशेष सत्र में विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि विशेष सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

Spread the love