मां से सच्चे मन से मांगी मुराद अवश्य होती है पूर्ण : भारत अरोड़ा

328 Views

फरीदाबाद। एन.आई.टी. स्थित 1बी ब्लॉक हनुमान मंदिर में नवरात्रों की धूम आरंभ हो गई है। हर बार की तरह मंदिर को भव्य प्रकाश व सजावट की सजाया गया है। प्रथम नवरात्रे पर मंदिर में मां शैलपुत्री के जयकारों  के बीच भक्तों ने मां की पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। मंदिर में इस बार ज्योति प्रवज्जलित फरीदाबाद के पूर्व मेयर व वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अरोड़ा के सुपुत्र भारत अरोड़ा द्वारा की गई। इस अवसर पर जहां हजारों भक्तों ने मां के दरबार में हाजरी लगाई। वहीं मंदिर में आरती के दौरान भारत अरोड़ा  ने सभी भक्तों को नवरात्रों की शुभकामाएं भी दी। श्री अरोड़ा ने कहा कि मां के नौ स्वरूप होते हैं और प्रथम नवरात्रों पर मां शैलपुत्री की भव्य पूजा की जाती है। प्रत्येक स्वरूप भक्तों के दुख व चिंता को हरने वाले हैं। मां की पूजा अर्चना करने सच्चे मन से जो भी मुराद मांगी जाती है वह अवश्य पूर्ण होती है।

Spread the love