333 Views
बल्लबगढ़ ! महिला एवं बाल विकास विभाग, बल्लबगढ़ की सुपरवाइजर ‘शालू’ ने अपनी सालगिरह एन.जी.ओ. ‘द राइजिंग’ के बच्चों के साथ मनाते हुए सही पोषण का संदेश दिया। वहां पर उपस्थित अध्यापकों को बच्चों में अच्छी खाने की आदतों को बारे मैं जागरूक किया व बच्चों के माता-पिता को भी जागरूक करने को कहा। सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और मन लगा कर पढ़ाई करने का संदेश भी दिया। सभी बच्चों एवं अध्यापकों को पोष्टिक पुलाव एवं गिफ्ट्स दिए गए।इस मौके पर एन जी ओ के अध्यापक संगिता, अंबिता, सुहाना, चारू एवं वैभव उपस्थित थे।