मंच पर लंका दहन व अंगद रावण संवाद हुए

826 Views

फरीदाबाद । श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 न बर एम ब्लाक की रामलीला में लंका हदन हुई व अंगद रावण सवांद हुआ । र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कल रात सबसे पहले मेघनाथ हनुमान को पकडक़र रावण के दरबार में ले जाता है फिश्र हनुमान रावण को समझाता है कि माता जानकी श्रीराम को वापिस लौटा दो औश्र युद्व से बचो इससे क्रोधित होकर रावण हनुमान की पूछं जलाने को कहता है और उसी जली पूंछ से हनुमान लंका को जला देता है ।

उसके बाद श्रीराम रावण को समझाने के लिये अंगद को दूत बताकर भेजता है और अंगद रावण के दरबार में अपना पाँव जमाकर अपना पराक्रम दिखाता है औश्र युद्व का ऐलान कर देता है । उसके बाद मेघनाथ लक्ष्मन का युद्व होता है और मेघनाथ शक्ति बाण चलाकर लक्ष्मन को मूर्छित कर देता है । आज मेघनाथ के रोल में परवीन बत्तरा , अंगद के किरदार में पंकज खरबंदा , कु भकरण के अभिनय में गुलशन नागपाल व निकु भ के रोल में नवीन बत्तरा ने कगजब का अभिनय किया तो पहली बार अभिनय कर रहे कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार के किरदार में अपनी कला का लैहा मनवाया ।

Spread the love