573 Views
बीकानेर, 13 अक्टूबर ! बीकानेर के शहरी और ग्रामीण इलाके में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई। सुबह 10.36 बजे जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में धरती कांपी तो घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि रविवार होने के कारण सरकारी व अन्य कार्यालय बंद थे। भूकंप के कारण जान माल के किसी नुकसान का समाचार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 आंकी गई और इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर रहा। जिले के खाजूवाला, छतरगढ़, सतासर, मोतीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।