भाजपा के धरना कार्यक्रम में मंच गिरा !

470 Views

सागर, (मप्र), 23 सितंबर ! मध्य प्रदेश में सागर जिले के खुरई कस्बे में सोमवार को भाजपा के धरना कार्यक्रम में अचानक मंच गिर जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। जब यह घटना हुई तो उस समय मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह भाषण दे रहे थे।

घटना के सिलसिले में पूछे जाने पर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बारिश शुरु होने के चलते अधिक कार्यकर्ता मंच पर आ गये और अतिरिक्त बोझ सहन नहीं कर पाने के कारण मंच गिर गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है। हादसे के वक्त मंच पर भूपेन्द्र सिंह सहित सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सहित बढ़ी संख्या में भाजपा के कई स्थानीय नेता मौजूद थे। सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से खुरई विधानसभा क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो गया है। प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं के बंद करने से इस क्षेत्र की गरीब जनता, किसान और नौजवान परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की इन समस्याओं की ओर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सोमवार को यहां महामंगला काली मंदिर प्रांगण में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

Spread the love