बेटी बचाओ अभियान की टीम ने मिलकर की करवा चौथ की पूजा

277 Views

फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा के नेतृत्व में मिलकर करवा चौथ की पूजा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया की अभियान की महिलाओं ने एक साथ पूजा की और भजंनों के साथ पूजा का आन्नद लिया। व्रत की कथा भी स्वम राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने सुनाई। इस मौके पर उन्होने बेटी बचाओ का संदेश भी दिया और पूजा करते हुए अभियान की टीम ने कन्याओं की रक्षा करने और उनकी भू्रण न करने का प्रण लिया। इस मौके पर सीमा शर्मा, रेखा मदान, शील, रेनू, सुरूची, नीतू, मीना, जानवी, कृष्णा, साधना व गीता आदि ने कथा की।

Spread the love