बिहार में डूबने से 5 बच्चों की मौत !

934 Views

दरभंगा, भागलपुर ! बिहार के दरभंगा और भागलपुर जिलों में सोमवार को अलग अलग हादसों में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी। दरभंगा जिला के बिरौल थाना अंतर्गत पड़री गांव में कमला नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी। दरभंगा जिलाधिकारी ने इस हादसे पर दुःख करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट की है। इस हादसे में गुंजन ठाकुर की पुत्री अंजनी कुमारी (10), राज किशोर ठाकुर की पुत्री नंदनी कुमारी (10) एवं भुनेश्वर ठाकुर की पुत्री दुर्गा कुमारी (9) की मौत हो गयी। ये बच्चियां सुबह घर के समीप से गुजरने वाली कमला नदी में स्नान करने गई थी जहां गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई।

जिलाधिकारी ने बिरौल अंचलाधिकारी को मृतक बच्चियों के परिजनों को 04-04 लाख रूपया अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है। भागलपुर जिले के बाथ थाना अंतर्गत पसराहा गांव के समीप से गुजर रही गरहैया बरसाती नदी में सोमवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बाथ थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों में पसराहा गांव निवासी सीताराम दास का पुत्र धनंजय कुमार (10) और वकील दास की पुत्री बबली कुमारी (8) शामिल हैं ।

Spread the love