बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 2 की मौत

366 Views

हिसार। हिसार से लोहारु जा रही प्राइवेट बस गुरुवार को अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जारोदार थी कि आगे बैठी करीब 1 दर्जन सवारियां घायल हो गई, जबकि एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। घायलो को इलाज के लिए भिवानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बहल थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 8.30 बजे की है। हिसार के लोहारु जा रही निजी बस में सवारियां भरी हुई थी। बस ओबरा गांव से सवारी लेकर लोहारु की तरफ महज 200 मीटर ही चली थी कि ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कीकर के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे बैठी करीब 1 दर्जन सवारियां घायल हो गई। एक महिला और एक पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है, संख्या बढ़ सकती है। घायलों का इलाज भिवानी के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। बहल थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। 

Spread the love