फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी के क्रिकेटर राहुल तेवतिया का इंगलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन होने पर फरीदाबाद के साथ-साथ अधिवक्ताओ में खुशी का माहौल है। क्योकि राहुल तेवतिया के पिता के$ पी$ तेवतिया जिला अदालत में वकालत करते है। वकील के बेटे का इन्डिया टीम में चयन होना सभी वकीलों के लिए बड़े गौरव की बात है।
बार काउसिंल के पूर्व मनोनित सदस्य व भाजपा नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व अन्य अधिवक्ताओं ने उनके पिता के. पी. तेवतिया को घर जारकर बेटे का इन्डिया टीम में चयन होने पर फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी। वशिष्ठ ने कहा कि राहूल ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं। उनके पिता ने अधिवक्ताओं से अपनी बात सांझा करते हुए कहा कि राहुल ने बचपन से अपने खेल में मेहनत की है तभी से हमें यह आशा बंध गई थी कि देर सवेर उसका चयन भारतीय टीम में जरूर होगा। बधाई देने वालो में वरिष्ठ अधिवक्त कंवर दलपत सिंह, पूर्व माहसचिव सतबीर शर्मा, समाजिक कार्यकर्ता देवराज चौहान मौजूद थे।