फरीदाबाद : खेल माहकुम्भ को लेकर हरियाणा के हर जिले में जबरदस्त उत्साह है, हो भी क्यों नहीं देश की आबादी में दो फिसदी से कम हिस्सेदारी रखने वाले हरियाणा से राष्ट्रीय औलिंपिक दल में सार्वाधिक 31 खिलाडी जो हैं। ऐसे में प्रदेशवासी न सिर्फ औलिंपिक की चर्चा कर रहे है, वहीं टोक्यो पहुंचे खिलाडियों की जीत की कामना कर रहे हैं।
कोर्ट परिसर सैक्टर-12 में सैकडों अधिवक्ताओं ने इक्टठा होकर तिरंगा फहराकर कर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया और आशा प्रकट की कि अबकि बार देश के खिलाडी पहले से अधिक मैडल जीतेगें। हरियाणा स्टाईल कब्बडी व नैशनल कब्बडी के प्रदेश सतर के खिलाडी वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं ने तिरंगा फहराकर अपने देश के खिलाडियों की हौंसला अफजाई की है और उनका कहना है कि हर अधिवक्ता के अन्दर अपने देश के खिलाडियों की जीत को लेकर काफी उत्साहित है। हर अधिवक्ता इस दौरान अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे और यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। इन आयोजनों से प्रदेशवासी व अधिवक्तागण औलिंपिक खिलाडियों तक संदेश भेजेगे कि आप टोक्यो में देश का विजय पताका फहराएं, हम यहां आपकी जीत का तिरागां फहराते रहेंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कंवर दलपत सिंह, एन. के. गर्ग, राजेश बैसला, सतबीर शर्मा, ललित बैसला, जगदीश अधाना, कुलदीप जोशी, विजय यादव, अभिषेक, विक्की अधाना, कपील टौगर, अजय भड़ाना, मनोज कुमार, योगेश नागर, ऋषिपाल शर्मा, नवीन गुप्ता, संजय दीक्षित, सतबीर बासटा, प्रेम चन्द, प्रवीन कपासिया, अफाक खान, अमीर खान, सतीश चौहान, गौरव राजपूत व अन्य अधिवक्ता मौजुद थे।