प्रेमिका के मकान में दफन मिला लापता युवक का शव

479 Views

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) : जनपद से पिछले एक सप्ताह से लापता 18 साल के युवक का आधा जला हुआ शव गांव में उसकी प्रेमिका के मकान में दफनाया हुआ मिला। पुलिस अधीक्षक (देहात) इराज राजा ने मबताया कि मुरादनगर के खिराजपुर गांव का रहने वाला मुर्सलीम 11 अगस्त से लापता था। इस संबंध में 15 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने उसकी प्रेमिका के मकान से दुर्गंध आने की शिकायत की, जिसके आधार पर वहां तलाशी की कार्रवाई की गई। बाद में पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान के एक कमरे के फर्श की खुदाई कर लापता युवक का शव वहां से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि शव पर तेजाब से जलने के निशान हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारण का पता लगेगा।

Spread the love